देश दुनिया

गाजा में जमीनी हमले के लिए किसी भी पल घुस सकती है थल सेना, इजरायली रक्षामंत्री ने दिया आदेश

गाजा में पिछले 13 दिनों से जारी हवाई हमलों के बाद अब इजरायली सेना सीधे जमीनी जंग छेड़ने की तैयारी में है। गाजा पट्टी में हमास आतंकियों को अप सेना जमीनी ऑपरेशन में चुन-चुन मारेगा। हालांकि इजरायल सेना की कुछ टुकड़ियां गाजा के बॉर्डर क्षेत्र में अभी भी घुस चुकी हैं और जमीनी ऑपरेशन चला रही हैं। मगर अब इजरायल की पूरी थल सेना गाजा में घुसने वाली है। इजरायल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने थल सेना को गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार रहने को कह दिया है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजरायली सेना गाजा को हमास आतंकियों के कब्जे से जल्द मुक्त कराएगी। मगर सवाल यही है कि क्या गाजा को हमेशा के लिए इजरायल अपने नियंत्रण में रखेगा या फिर उसे फिलिस्तीन को लौटा देगा।

वैसे अमेरिका भी नहीं चाहता कि इजरायल गाजा को जीतने के बाद उसे अपने कब्जे में रखे। अमेरिकी रक्षामंत्री जो बाइडेन भी यह बात कह चुके हैं कि गाजा को जीतने के बावजूद उसे अपने नियंत्रण में रखना इजरायल की बड़ी भूल होगी। इसलिए उसे इससे बचना चाहिए। खैर यह तो बाद की बात होगी। मगर अब इजरायली रक्षा मंत्री ने अपनी सेना को गाजा में जमीनी ऑपरेशन का आदेश लगभग दे दिया है। अब किसी भी पल गाजा में इजरायल की थल सेना घुस सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला कब शुरू किया जाएगा।

गाजा को दूर से देखने वाले अब अंदर से देखेंगे

बृहस्पतिवार को गाजा सीमा पर इजराइली इंफेंट्री सैनिकों के साथ एक बैठक में गैलेंट ने सैनिकों से गाजा में घुसने के लिए ‘‘सुसंगठित होने, तैयार रहने’’ का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि जिसने भी गाजा को दूर से देखा है, वह अब अंदर से इसे देखेगा।’’ इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात किया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button