छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता के दफ्तर में घुसकर ड्राइवर को बेरहमी से पीटा; ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद

बिलासपुर में बदमाशों ने कांग्रेस नेता के निजी ऑफिस में घुसकर ड्राइवर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी ठीक से नहीं चलाने का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से लैस युवक ठेकेदार के दफ्तर में घुस गए और ड्राइवर पर हमला कर दिया। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

कोनी क्षेत्र के सेंदरी का रहने वाला हरीश कुर्रे ठेकेदार और कांग्रेस के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल का हाईवा चलाता है। ठेकेदार ने मंगला के धुरीपारा में ही दफ्तर खोल रखा है। रविवार को हरीश हाईवा लेकर ऑफिस की ओर आ रहा था। पास ही बाइक सवार एक युवक ने हाईवा को ओवरटेक करते हुए गाली-गलौज की। इसे हरीश ने नजरअंदाज कर दिया और ऑफिस आ गया, जहां

दोस्तों को लेकर ऑफिस आ धमका युवक
बाइक सवार युवक भी जायसवाल के ऑफिस पहुंच गया और यहां भी उसने ड्राइवर से बहस करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। ड्राइवर ने उसे मना किया, जिसके बाद युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद अपने दोस्तों को लेकर युवक दोबारा ऑफिस पहुंच गया और डंडे से ड्राइवर हरीश की पिटाई शुरू कर दी।

साथी युवकों ने भी लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसी बीच एक युवक ने गैती उठाकर हरीश को मारने की कोशिश की। हमलावरों की गुंडागर्दी देख ऑफिस में मौजूद दिव्यांशु कुर्रे ने बीच बचाव किया। तब बदमाश युवकों ने दिव्यांशु के साथ भी मारपीट की। इस हमले के बाद युवक भाग निकले।

सारा विवाद हुआ।

Related Articles

Back to top button