छत्तीसगढ़

कांकेर में दिनदहाड़े दिखा भालू, देखें वीडियो

कांकेर। दुधावा क्षेत्र के लोग इन दिनों भालू से परेशान है। भालू भी कोई ऐसा वैसा नहीं है.बल्कि बाहुबली की तर्ज पर दुकानों के शटर तोड़ रहा है.बस स्टैंड के पास बनीं दुकानों पर भालू का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. बस स्टैंड की दुकानों के अंदर बड़ी मात्रा में गुड़ स्टोर करके रखा हुआ है.जिसकी महक रोज रात को भालू को अपनी ओर खींचती है. भालू भी गुड़ के लालच में आता है लेकिन दोनों के बीच लोहे की मजबूत शटर आ जाती है।

इसलिए गुड़ ना मिलने से भालू शटर पर ही अपना पूरा गुस्सा निकालकर वापस लौट जाता है.दुधावा के अलावा कांकेर शहर के लोग भी भालू से परेशान है.क्योंकि भालू रात के अंधेरे के बजाय शाम 4 बजे ही घूम रहा है. लोगों के मुताबिक दिन में भालुओं का आना अब आम बात हो गई है. नगर के अलग-अलग इलाकों में इन्हें देखा जा रहा है. खाने की तलाश में जंगल के ये जीव आबादी क्षेत्र की ओर आ रहे हैं.वहीं रात के अंधेरे में सूनी पड़ी दुकानों और घरों को अपना निशाना बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button