छत्तीसगढ़

फर्जी वेबसाइट “महतारी वंदन योजना डॉट इन्फो” से महिलाएं रहें सावधान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 07 फरवरी 2024/ किसी भी प्रोडक्ट का नकल करके ठगी करने का सिलसिला कई वर्षो से चला आ रहा है। इन ठगों ने राज्य की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को भी नही छोड़ा। महिलाओं को ठगी करने के लिए एक फर्जी वेबसाइट
महतारी वंदन योजना डॉट इन्फो /बेनेफिसरी अप्लाई बनाया गया है, जिसे गूगल सर्च और सोशल मीडिया से वायरल किया जा रहा है। फेक वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply है। इस फर्जी वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल पर ऑनलाईन फार्म अपलोड ना करें, सतर्क रहें।

अधिकृत केंद्र और पोर्टल “महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन” पर जमा होगा आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in (महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी। प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी। यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button