छत्तीसगढ़

बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, सिर में चोट लगने से युवक की मौत

दुर्ग : जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दूर जा गिरा। सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा।

जेवरा सिरसा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना चौकी क्षेत्र अंतर्गत करंजा भिलाई और मेडेसरा के बीच हुआ है। परसोदा का रहने वाला युवक दीपक पटेल अपनी बाइक CG 07 BY 6337 से मंगलवार रात अपने घर जा रहा था। वो जैसे ही करंजा भिलाई और मेडेसरा के बीच पहुंचा सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने डायल 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button