छत्तीसगढ़

BJP कन्फ्यूज्ड इसलिए कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी:बैज बोले- पार्टी को अब तक अपनी सरकार बनने का भरोसा नहीं; नीयत में भी खोट

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत 2 उपमुख्यमंत्री चुन लिए गएं हैं, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अब तक नहीं हो पाया है। देरी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ये भरोसा ही नहीं था कि हम सरकार में आ गए हैं।

सरकार बना लेने के 15 दिन बाद भी बीजेपी के नेता पूरी तरीके से कंफ्यूज्ड हैं कि मंत्रिमंडल में कौन आएगा और कौन नहीं। इससे शासन का काम प्रभावित हो रहा है, जिनको भी मंत्री बनाना है उनको जल्दी बनाना चाहिए। बैज ने कहा- बीजेपी पूरी तरह से कंफ्यूज्ड है औ

बीजेपी नहीं चाहती की जनता को मिले लाभ

बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने की चर्चाओं को लेकर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक बेहतर सरकार चलाई। जनता को सीधे लाभ देने का काम किया। बीजेपी की सरकार नहीं चाहती की जनता को लाभ हो, इसलिए वो बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं को बंद करना चाह रही है।

इसीलिए अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रही है। इससे स्पष्ट है कि उसकी नीयत साफ नहीं है।

Related Articles

Back to top button