छत्तीसगढ़
: टूटने की कगार पर BJP-JJP गठबंधन, क्या गिर जाएगी मनोहर लाल सरकार, जानिए लोकसभा चुनाव से पहले क्यों बने ऐसे हालात

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। खबर है कि सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो दो सीट मांगी है, उन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं है।
इसके बाद माना जा रहा है कि जेजेपी मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। हालांकि इससे सरकार पर कोई खतरा नहीं है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है और बहुमत का आंकड़ा 46 है। अभी भाजपा के पास 41 विधायक हैं और 5 निर्दलीयों को समर्थन हासिल है।