सारंगढ़: बीजेपी में नेताओं का बगावत जारी, एक और ने दिया इस्तीफा
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे है। बीजेपी ने अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें सारंगढ़ से शिव कुमारी चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।
जिसके बाद अब पार्टी में बगावत देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, शिव कुमारी चौहान को सारंगढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज मनोज लहरे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि सारंगढ़ विधानसभा से अरविंद खटकर, देवेन्द्र रात्रे, हरिनाथ खूंटे, मनोज लहरे, देवकुमारी लहरे, मीरा धरम जोल्हे, नंदिनी वर्मा दावेदारी किया था। लेकिन बीजेपी ने शिव कुमारी चौहान को चुनावी मैदान में उतारा। जिससे नाराज मनोज लहरे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।