छत्तीसगढ़

1 लाख 40 हजार का ब्राउन शुगर पकड़ाया, दो सप्लायर गिरफ्तार  

भिलाई। विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस प्रशान ने सख्ती दिखाते हुए सभी चौक-चौराहो पर चेकिंग शुरू कर दी है। आचार सहिंता लगते ही अपराधियों और नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नाके बंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी बीच नशीली ब्राउऩ शुगर के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।

बता दें कि भिलाई सुपेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 15 ग्राम नशीली ब्राउन शुगर जब्त किया है जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से नगदी 19 सौ रुपए समेत बाइक भी जब्त की गई है। फिलहाल इस का पता नहीं चला है कि वे नशीली ब्राउन कहां से ला रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे। मामले में सुपेला थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button