छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

BJP Parivartan Yatra : भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन निकाली जाएगी यात्रा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चंद महीने ही रह गए हैं। जनता के बीच अपनी सीटों को मजबूत करने लगातार दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा हो रहा है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा जनता के वोटों में परिवर्तन चाहती है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले बीजेपी ने चुनावी रोड मैप तैयार कर लिया हैं। भाजपा आज से प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।

वहीं, अब भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल भाजपा की परिवर्तन यात्रा में एक बड़ा बदलाव हुआ है। भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा 16 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव हुआ है। भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा अब 16 की जगह 15 सितंबर को निकाली जाएगी। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर पहुंचेंगे।

बता दें कि, भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 दिन में 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी। स दौरान 39 सभाएं और दो रोड शो होंगे। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हर दिन अलग अलग विधानसभा में 3 सभाएं होगी। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत आज से होगी। इस यात्रा को केन्द्री गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाने से पहले अमित शाह आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के सभी दिग्गज नेता इस परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा पहुंच चुके हैं।

इस यात्रा के लिए बीजेपी ने हाईटेक बस तैयार करवाया है। इस बच की पूजा अर्चना कर रायपुर के बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है। इसी बस से आज अमित शाह चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button