छत्तीसगढ़

CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से मानसून की लुकाछुपी जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऐसी जानकारी दी है जिसे सुनकर प्रदेश की जनता ख़ुशी से झूम उठेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दरअसल, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, बात करें सरगुजा संभाग कि तो यहां कई जगहों पर देर रात को भारी बारिश हुई, जिसके बाद से यहां कोहरा छाया हुआ है। कोहरा छाने के कारण सड़क पर विजिबलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है। घना कोहरा छाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने वाले लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट चालू कर के सफर कर रहे हैं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button