छत्तीसगढ़
CG में BJP प्रत्याशी का विरोध : भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता, कहा – टिकट नहीं बदली तो फिर हारेंगे…
रायपुर. भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर तेज हो गई है. फिर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर आज बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे. गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू का विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे.गुंडरदेही से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं से आधे घंटे चर्चा की. बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महामंत्री पवन साय ने नाराज कार्यकर्ताओं की बातें सुनी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2013 के बाद बालोद में बीजेपी एक भी बार नहीं जीत पाई है. टिकट नहीं बदली तो बालोद के तीनों सीट फिर हारेंगे. वरिष्ठ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.