छत्तीसगढ़

बढ़ई गिरफ्तार, सागौन लकड़ी परिवहन करते पकड़ाया

पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने नेवसा निवासी लक्ष्मी सूर्यवंशी पिता गोविंद सूर्यवंशी (42) के घर में दबिश देकर तलाशी ली। तब बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी का चिरान और फर्नीचर मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तब पता चला कि वह बढ़ई का काम करता है। उसके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में औजार भी बरामद किया है, जिससे उसने जंगल से लकड़ियां काटी थी। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।बिलासपुर। पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को सागौन लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बढ़ई का काम करता है। उसने जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर घर में छिपाया था और फर्नीचर बना रहा था। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आइपीएस अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम नेवसा में एक व्यक्ति सागौन लकड़ी की तस्करी करता है। वह जंगल से लकड़ी काटकर फर्नीचर बनाकर बेचता है। खबर मिलते ही उन्होंने वन विभाग के अफसरों से बात की और फिर संयुक्त टीम बनाकर गांव में संदेही व्यक्ति के घर दबिश दी
  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button