छत्तीसगढ़

CG NEWS : युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, तो इधर जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में हत्या की घटना हुई है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. बेमेतरा जिले में एक युवक की हत्या कर अज्ञात आरोपियों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया है. वहीं गरियाबंद जिले में जमीन विवाद के चलते छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर बड़े भाई ने हत्या कर दी है. दोनों घटनाओं में पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका लाश

बेमेतरा जिले के नादघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में एक युवक की लाश मिली है. मृतक युवक का नाम गणेश यादव उम्र 19 वर्ष है. बुधवार की आधी रात अज्ञात आरोपी युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. मामले में नादघाट पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

गरियाबंद जिले में जमीन विवाद के चलते खुनी संघर्ष हुआ है. जमीन विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है. यह मामला छुरा थाना क्षेत्र के कोठी गांव का है.

बताया जा रहा है कि बीती रात विवाद के बाद के बड़े भाई ने हत्या के वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button