CG NEWS : भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा, भरभराकर गिर गई दो पानी की टंकियां, कोई जनहानि नहीं
दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो पानी की टंकियां भरभराकर धराशाई हो गई. वहीं दूसरी ओर इस हादसे ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के टाउनशिप क्षेत्र में पेयजल, आवास, सफाई, बिजली, अस्पतालों के मेंटेनेंस में अभाव की पोल खोल कर रख दी है. हादसे के बाद मौके पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, सहित नगर निगम और भिलाई स्टील प्लांट के तमाम आला अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.
जानकारी के अनुसार, भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र सेक्टर 4 में स्थित लगभग 50 साल पुरानी दो पानी की टंकियां के गिरने से इलाके में दहशत फैल गया. लगभग 100 फीट ऊंचे इस डेढ़-डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाले पानी टंकियों में लबालब पानी भरा हुआ था. सुबह पानी की सप्लाई के लिए वाल खोलने पहुंचे ऑपरेटर ने देखा कि पानी की टंकी झुकती जा रही है. जिसे देखकर ऑपरेटर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकाला. ऑपरेटर ने टंकी के नीचे बने इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस ऑफिस के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ऑफिस में बैठे लोग भी ऑफिस से बाहर निकले. सुबह 5:55 में टंकियां गिरने लगी लगभग 10 मिनट बाद दोनों पानी की टंकियां जमींदोज हो गई. इस हादसे में कोई भी जनहानि की खबर नहीं है. लेकिन टंकियां की धराशाई होने से टाउनशिप क्षेत्र के लगभग 3000 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. अब लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. वही पानी की सप्लाई के लिए नगर निगम के माध्यम से टैंकर और अन्य सुविधाएं की जा रही है.