छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने रखा अमृत काल के नींव का बजट, अगले पांच साल में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट में राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ से अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकासशील से विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का ऐलान किया है। जिसे अमृत काल- छत्तीसगढ़ विजन एट 2047 नाम दिया गया है। बजट में गरीब, युवा, किसान व महिलाओं पर फोकस के साथ ही गवर्नेंस में तकनीक पर जोर दिया गया है।

जीएसडीपी 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट पेश करते हुये कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी लगभग 05 लाख करोड़ है। इसे आने वाले 05 सालों में वर्ष 2028 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य होगा। यह मध्यावधि लक्ष्य, देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महायज्ञ में हमारा योगदान होगा। वित्त मंत्री ने इसके लिए 10 मौलिक रणनीतिक स्तंभ भी बताए। वहीं, उन्होंने कहा कामकाज में तकनीक के इस्तेमाल से सरकारी खजाने की लिकेज को रोकेंगे।

Related Articles

Back to top button