छत्तीसगढ़

आज बीजेपी में शामिल होंगे चिंतामणि महाराज, डिप्टी सीएम सिंहदेव के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव..!*

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच खबर सामने आ रही है की कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज आज समाज के सदस्यों के साथ BJP की सदस्यता लेंगे।

बता दें कि चिंतामणि महाराज सामरी से कांग्रेस विधायक हैं। आज अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में कार्यक्रम आयोजित है। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच कार्यक्रम में वे बीजेपी की सदस्यता लेंगे। दरअसल, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सामरी सीट से विधायक चिंतामणि महाराज को इस बार टिकट नहीं दिया है।

दरअसल, टिकट न मिलने के कारण उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अपना रखा है। इतना ही नहीं चिंतामणि महाराज ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विरुद्ध चुनाव लड़ने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button