देश दुनिया

हिमाचल के मंडी में बादल फटा, 51 का रेस्क्यू:बारिश के चलते बद्दी में पुल दो हिस्सों में बंटा, वायुसेना के हेलिकॉप्टर से खाना पहुंचाया जा रहा

हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटों में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ। मंडी में बादल फटने से 51 लोग फंस गए। NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।

दूर-दराज इलाकों में भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से खाने-पीने का सामान और जरूरी दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उधर बद्दी जिले में बारिश के चलते बालद नदी में उफान आ गया और पुल दो हिस्सों में टूट गया।

मौसम विभाग ने आज के लिए हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ​​​​​​चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

यहां भारी बारिश होगी: सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर।

यहां मध्यम बारिश होगी: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button