कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी लेकर पूर्ण करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रमुख अधिकारियो की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में डॉ सिद्दीकी ने जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम विद्यालयों, अन्य शासकीय विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला भवन, कंप्यूटर कक्ष, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास निर्माण, पुल, पुलियों, सीसी रोड निर्माण, नलकूप खनन आदि के संबंध में निर्माण एजेंसियों शिक्षा, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत विभाग के अधिकारियों से अब तक निर्माण हो चुके कार्यों की जानकारी ली और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी गणेश यू आर, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, नीलाराम पटेल, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, रोजगार अधिकारी रामजी राम, समाज कल्याण प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी, डीएसपी मनीष कुंवर, बीईओ बरमकेला नरेश चौहान, बीईओ बिलाईगढ़, सीईओ संजू पटेल, योगेश्वरी बर्मन, सीएमओ सारंगढ़ राजेश पांडेय, इंजीनियर उत्तम कंवर, आरईएस एसडीओ शैलेंद्र वर्मा, बी आर खांडेकर, आयुर्वेद डॉक्टर बी आर पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास पुरुषोत्तम स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।