छत्तीसगढ़

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर भेजा शोकॉज नोटिस, 24 घंटों के अंदर मांगा जवाब

बलौदाबाजार। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान ने 3 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस भेजा है. इसमें जनपद सीईओ एमएल मंडावी, नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी और नगरपालिका कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार सोना को नोटिस जारी किया गया है. जनपद सीईओ को एसएसटी टीम के लिए चेकपोस्ट पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं करने, नायब तहसीलदार को स्टांग रूम की सतत रिपोर्ट नहीं देने और नगरपालिका कर्मचारी को चेकपोस्ट पर उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की. कलेक्टर ने लेटर जारी कर निर्वाचन कार्य को गंभीरता से न लेने और लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों से 24 घंटों के अंदर जवाब मांगा है.

Related Articles

Back to top button