Couple’s romance on a moving bike: चलती बाइक पर कपल का रोमांस, साेशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने काटा भारी भरकम चालान
Couple’s romance on a moving bike दुर्ग. जिले में फिर एक बार बाइक में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एनएच 56 में बाइक पर लड़की लड़के को कसकर पकड़कर बैठी दिख रही है. दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर मौज मस्ती कर रहे हैं.
Couple’s romance on a moving bike

वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने चलती बाइक पर इश्क फरमाने वाले युवक का 4 हजार का चालान काटा है. बता दें कि युवक मैकेनिक है और कस्टमर की बाइक से गर्लफ्रेंड को घूमा रहा था.
4 हजार रुपए का चालान काटा
युवक मस्ती में झूमते हुए गलत तरीके से बाइक चला रहा था, जिससे जाहिर है आने जाने वाले को लोगों को परेशानी हो रही थीं. लिहाजा कपल का सड़क पर यूं खुलेआम रोमांस करने का वीडियो इस दौरान किसी ने बना लिया. यातायात पुलिस को वीडियो भेज कर इसकी शिकायत भी कर दी. इसके बाद यातायात पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक का 4 हजार रुपए का चालान काटा.