छत्तीसगढ़

नर हाथी की मौत, कारण जानने में जुटा वन विभाग…

वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में बीते एक माह से 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस दल में से एक हाथी की मौत हो गई है, जिसके बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के फोकली महुआ वन क्षेत्र में हाथी की मौत हुई है. मौके पर मौजूद वन अमला मौत की वजह पता लगाने में जुटा है. तीन डाक्टरों की टीम डीएफओ के समक्ष हाथी का पोस्ट मार्टम करने की तैयारी में जुटी है. हाथी के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नजर नहीं आ रहा है.इस मामले में उप वनमण्डलाधिकारी अनिल सिंह पैकारा ने कहा है कि नर हाथी की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा. फ़िलहाल, ग्रामीणों को हथियों के दल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इस क्षेत्र में लगभग 35 जंगली हथियों का दल विचरण कर रहा है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button