छत्तीसगढ़

DRG का प्रधान आरक्षक घायल, IED की चपेट में आया

बीजापुर : नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर प्रधान आरक्षक घायल हो गया. DRG में पदस्थ जवान आज सुरक्षा बल का कैंप खोलने कावडगांव गया था. इस दौरान वह आईईडी की चेपट में आ गया. घायल जवान के दाएं पैर में गंभीर चोट आई है.

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह घटना गंगालूर थानाक्षेत्र की है. घायल जवान अरविंद एक्का को जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button