छत्तीसगढ़

UP विधानसभा बजट सत्र का आठवां दिन आज, सदन की कार्यवाही शुरू, लोक आयुक्त संशोधन विधेयक पेश, कृषि मंत्री बोले- हमारी सरकार ने किया बेहतर काम…

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. सुबह 10 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इसमें बजट पर सत्ता पक्ष व विपक्ष अपना विचार रख रहा है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव सदन में अपनी बात रखेंगे.

आज सदन में प्रश्न काल सहित अन्य विधाई कार्य भी होंगे. सदन की कार्यवाही में आज लोक आयुक्त तथा उप लोक आयुक्त संशोधन विधेयक पेश किया गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा हमारी सरकार ने कृषि क्षेत्र में बेहतर काम किया है. हम किसानों के हितैषी हैं. कल भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है. हमारी सरकार ने एमएसपी की गारंटी किसानों को दी है. हर फसल का उचित मूल्य दिया गया है.

11 फरवरी को राजधानी लखनऊ से परिवहन निगम की स्पेशल बसों से विधायक अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में वे रामलला के दर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जब भगवान श्री राम उन्हें बुलाएंगे तब वह विधायकों के साथ बाद में जाएंगे. राष्ट्रीय लोक दल के विधायक भी अब भारतीय जनता पार्टी के साथ आ चुके हैं.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button