Blog
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, स्टेशन में मचा हड़कंप, देखिए वीडियो…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक आग लगने से बिलासपुर स्टेशन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने आग पर काबू पाया
घटना बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 2 में आज सुबह 6 बजे घटित हुई. कोरबा रवाना होने के लिए प्लेटफार्म में खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच M1 से अचानक आग की लपटें उठाने लगी. आग की वजह से कोच के सीट, बेडरोल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
बताया जा रहा है कि स्टेशन में अचानक लाइट बन्द हुई, जिसके बाद कोच से धुंआ उठने लगा. प्रथम दृष्टया आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, फिलहाल, पूरी घटना की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आगजनी की मुख्य वजह क्या रही.