छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री बोले- बैज बेटे जैसे:बस्तर से कवासी और हरीश लखमा ने की दावेदारी; नामांकन खत्म होने में 5 दिन, पर प्रत्याशी तय नहीं

छत्तीसगढ़ में 11 में से 5 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। इसमें बस्तर भी शामिल है। पहले फेज में 19 अप्रैल को इसी सीट पर मतदान होना है। नामांकन खत्म होने में महज 5 दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन अभी संशय बरकरार है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बस्तर से इस बार पूर्व मंत्री कवासी लखमा को टिकट दिया जा सकता है। कवासी और उनके बेटे लखमा दोनों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। अभी यहां से PCC चीफ दीपक बैज सांसद हैं। वहीं लखमा ने बैज को अपने बेटे जैसा बताया है।

तीनों मिलकर लड़ेंगे चुनाव

रायपुर पहुंचे कवासी ने कहा कि, मैंने और मेरे बेटे हरीश लखमा दोनों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। हम दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि, दीपक बैज भी मेरे बेटे जैसे हैं। जिसे भी टिकट मिले, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बस्तर में कांग्रेस की जीत तय है।

बस्तर पर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से मौजूदा सांसद हैं। चर्चा है कि इस बार बैज का टिकट कट सकता है। कवासी लखमा या उनके बेटे हरीश लखमा को टिकट मिल सकता है। बस्तर में कवासी का सियासी कद बड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें नाराज नहीं करेगी। पिछले कई दिनों से पार्टी में नामों को लेकर माथापच्ची चल रही है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button