G20 Summit: ट्रैफिक रूट को लेकर हो रहे कन्फ्यूज? इन हेल्पलाइन पर आसानी से मिलेगी मदद
देश की राजधानी नई दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद कर दी गई है। दुनियाभर से आ रहे नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी के कई रूट में परिवर्तन किया गया है और वैकल्पिक मार्ग शुरु किए गए हैं। इस कारण लोगों को काफी कन्फ्यूजन हो रहा है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कहां आप आसानी से मदद लेकर बिना किसी रुकावट के अपने काम के लिए घर से निकल सकते हैं।
G20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्पडेस्क
दिल्ली प्रशासन ने आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए G20 ट्रैफिक वर्चुअल अपडेट G20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्पडेस्क जारी किया है। आप https//traffic.delhi police.gov.in/dtpg20info पर जाकर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https//traffic.delhipolice.gov.in पर जाकर भी मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- https//delhipolice.gov.in पर भी जे सकते हैं।
सोशल मीडिया पर मदद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों को सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक रूट को लेकर लगातार अपडेट दे रही है। आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज- https//www.facebook.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https//www.instagram.com/dtptraffic या फिर X (ट्विटर) हैंडल https//twitter.com/dtptraffic पर जाकर भी मदद ले सकते हैं।
इन नंबर पर मिलेगी मदद
दिल्ली प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। आप चाहें तो व्हाट्सऐप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 6828400604 और 112 पर कॉल कर के भी मदद ले सकेंगे।
इस मैप का इस्तेमाल करें
आपको ऊपर बताए गए तरीकों से मदद तो आसानी से मिल ही जाएगी। हालांकि, अगर फिर कोई परेशानी हो तो आप Mapples- MapmyIndia App डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपको सटीक वैकल्पिक मार्ग के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी।