देश दुनिया

पलक झपकते ही झील में समा गया 100 साल पुराना हनुमान मंदिर, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा मंजर

उत्तराखंड में बारिश आसमानी ‘आफत’ के रूप में जमकर बरस रही है। बादलों ने तबाही का एक बार फिर रिवर्स गियर लगा दिया है। जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताजा वीडियो श्रीनगर के फरासु के पुराने हनुमान मंदिर का है। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील के कटान के कारण 100 साल पुराना हनुमान मंदिर और बरगद का पेड़ पलक झपकते ही झील में समा गया। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि अब वायरल भी हो रहा है।

हालांकि, इस प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ साल पहले ही बनाए गए नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। अब मंदिर के आस-पास रहने वाले परिवारों को भी डर सताने लगा है।

भरभराकर नदी में समाई डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग

दो दिन पहले ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला एक वीडियो देहरादून से भी सामने आया था। यहां के माल देवता में भारी बारिश होने से कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गईं थी। ये दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग है जो भरभराकर नदी में ढह गई। लगातार बारिश के चलते बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था जिसके चलते पूरी की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

बारिश से कई जिलों में भयंकर तबाही
बता दें कि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में भयंकर तबाही मची है। लोगों के अंदर जुलाई जैसी दहशत फिर देखने को मिल रही है। हिमाचल और उत्तराखंड दोनों जगह सैकड़ों सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बाधित हैं। ऋषिकेश से लेकर यूपी के मुरादाबाद और नॉर्थ ईस्ट के स्टेट असम में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मदमहेश्वर का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है। यहां बनतोली के पास पैदल पुल टूटने के कारण करीब 200 लोग फंस गए हैं। कल कुछ यात्रियों का रेस्क्यू हो पाया था लेकिन अभी भी वहां करीब 150 से 200 लोग फंसे हुए हैं। आज फंसे हुए लोगों का हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया जाएगा। मौके पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौजूद है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button