बारात में दूल्हे ने सबके सामने की ये हरकत, दुल्हन ने देखा तो शादी से किया इंकार, बैरंग लौटे लड़के वाले
मैनपुरी. बारात में दूल्हे ने सबके सामने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर दुल्हन से शादी से ही इंकार कर दिया. लोगों ने खूब समझाया-बुझाया, लेकिन लड़की नहीं मानी. थक-हारकर लड़के वालों को बैरंग लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि दूल्हे को शराब पीकर डांस करना महंगा पड़ गया. उसके डांस से दुल्हन इतनी नाराज हुई कि उसने शादी करने से ही मना कर दिया.
पूरा मामला यूपी के मैनपुरी का है. करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा में दूल्हे ने शराब के नशे में डीजे पर डांस किया था. वो अपनी ही शादी में शराब पीकर पहुंचा था. शादी में उसकी हरकत देख दुल्हन भड़क उठी. उसने समारोह के बीच में ही शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि दूल्हे के साथ उसके पिता ने भी शराब पी रखी रही. जैसे ही इसका पता दुल्हन को लगा तो उसने सीधे शादी करने से मना कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा.