छत्तीसगढ़

Kanker: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में भर्ती

कांकेर : स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान छत्‍तीसगढ़ के संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। संसदीय सचिव शोरी की तबीयत उस वक्‍त बिगड़ी जब वे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश पढ़ रहे थे। इसी दौरान शिशुपाल शोरी मंच पर बेहोश हो गए।

इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। बताया गया है कि उनका ब्‍लड प्रेशर और शुगर लेवल काफी कम हो गया था, इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई।

जिला अस्‍पताल के डाक्‍टरों का कहना है, संसदीय सचिव को डायबिटीज के मरीज हैं। उन्होंने सुबह नाश्‍ता नहीं खाया था। ब्‍लड प्रेशर और शुगर लेवल कम होने से तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है।

डाक्‍टरों ने बताया कि संसदीय सचिव को शाम तक चिकित्‍सकों की निगरानी में रखेंगे। शोरी बतौर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए रुक गया था। बाद में कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा। फिर कार्यक्रम संपन्न हुआ। बतादें शिशुपाल शोरी कांकेर के विधायक है।

Related Articles

Back to top button