कोरबा जिले के कुआंभट्ठा इलाके में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार की टक्कर से वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुआंभट्ठा इलाके का रहने वाला महमूद (40) किसी काम से दुकान जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। सिर फट जाने से उसका काफी खून बह गया। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी कार चालक को भी पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी कार जब्त कर ली गई है।