छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : 20 वर्षीय युवक ने दे दिए प्राण,घर में छत से लटका मिला नीतीश का शव

कोरबा : कोरबा के बुधवारी मोहल्ले में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब पता चला कि नीतीश भारती नामक लगभग 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली है ।डॉक्टर कामता भारती के पुत्र नीतीश ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इससे परिजन अनजान है । वे सिर्फ यही बता पा रहे हैं कि कुछ दिन पहले ही कामता भारती ने एक नया घर बनाया जिसमें नीतीश अकेले रहा करता था। आज सुबह उसके फांसी पर लटक जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button