छत्तीसगढ़

जेएनयू में फिर लेफ्ट और राइट भिड़े, किसी ने डंडा चलाया, तो किसी ने साइकिल फेंकी…

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बवाल हो गया है. 29 फरवरी और 1 मार्च की रात को स्कूल ऑफ लैंग्वेज में इलेक्शन कमेटी के मेंबर्स चुनने के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट ग्रुप्स के बीच झड़प हुई है, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. मामले में एबीवीपी और लेफ्ट ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, जेएनयू कैंपस के अंदर चुनाव की इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही है. किसी बात को लेकर अचानक कहासुनी हुई. इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे. घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें एक शख्स स्टूडेंट्स को डंडे से पीटता दिखा, तो दूसरे वीडियो में एक शख्स साइकिल फेंकता नजर आया.

दोनों और से एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है. वहीं दूसरी ओर एबीवीपी वाले लेफ्ट पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button