छत्तीसगढ़

खेत में पहुंचा तेंदुआ:ऊंचे पेड़ पर चढ़ा देख लोगों की अटकी सांसें, वन विभाग अलर्ट

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ और खैरागढ़ के बीच स्थित मां भवानी मंदिर से सटे जंगल में फिर से तेंदुआ दिखाई दिया है। इससे लोगों में दहशत है। शुक्रवार को तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो लोगों ने बना लिया।

जानकारी के मुताबिक, भवानी मंदिर क्षेत्र से लगे ग्राम बनबोड़ में एक किसान के खेत में ऊंचे पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था। वो पेड़ पर इस डाली से उस डाली पर चढ़ रहा था। अचानक किसान की नजर तेंदुए पर पड़ी, तो वो घबरा गया। उसने आसपास के लोगों को खबर की, जिसके बाद वहां अन्य लोग भी पहुंचे।

मादा तेंदुआ और उसके 2 शावक भी हो सकते हैं आसपास

कुछ गांववालों ने तेंदुए का वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है। लोगों का कहना है कि अभी तक तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन उन्हें आशंका है कि वो अपने परिवार के साथ है, जिसमें एक मादा तेंदुआ और उसके 2 शावक भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी तेंदुआ के देखने पर वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए यहां किसी जंगली जानवर के नहीं होने की बात कही थी।

वन विभाग ने भी की इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि

हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने भी इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि की है। इधर खेतों तक तेंदुआ के पहुंच जाने के कारण लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे किस तरह से खेतों में अब काम करने के लिए जाएंगे, क्योंकि उन्हें हर वक्त जंगली जानवर के होने का डर सताता रहेगा। फिलहाल वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

करेला और बनबोड़ के आसपास घने जंगल से गांव में आ जाते हैं जानवर

बता दें कि डोंगरगढ़ से 20 किमी की दूरी पर मां भवानी मंदिर पहाड़ पर स्थित है। यहां के घने जंगल में बाघ, भालू, तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर कई बार देखे गए हैं। इस बार तेंदुआ खेतों तक पहुंच गया है। जिसके बस्ती में भी पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। करेला और बनबोड़ के आसपास घने जंगल हैं, जहां से जंगली जानवर गांव तक पहुंच जाते हैं। पिछले साल डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ पर भी तेंदुआ दिखा था। साथ ही बम्लेश्वरी माता मंदिर की सीढ़ियों पर भी तेंदुआ बैठा और टहलता दिखा था।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button