छत्तीसगढ़

तमिलनाडु गए मजदूर की हत्या:शव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कांसाबेल-बगीचा मेन रोड पर किया चक्काजाम

जशपुर जिले में कांसाबेल-बगीचा मार्ग पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। काम के लिए तमिलनाडु गए मजदूर की मौत के बाद जैसे ही उसका शव ग्राम बटईकेला पहुंचा, वैसे ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीणों का आरोप है कि तमिलनाडु में मजदूर की मौत नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इस मामले में गांववाले FIR दर्ज कर जांच करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी जब लोगों को दी, तब जाकर उन्होंने चक्काजाम खत्म किया।

जशपुर जिले का कृष्णा पैकरा अपने साथी के साथ गया था तमिलनाडु

जानकारी के मुताबिक, कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला निवासी कृष्णा पैंकरा (29) मजदूरी की तलाश में तमिलनाडु गया हुआ था। उसकी मौत संदिग्ध हालत में तमिलनाडु में हो गई।उसकी लाश एंबुलेंस से शुक्रवार को उसके गांव पहुंची। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कृष्णा की हत्या की गई है।

चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची

परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण कांसाबेल-बगीचा मुख्य मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग परेशान होते रहे। इधर जैसे ही जाम की सूचना पुलिस को मिली, वो मौके पर पहुंची। कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल ने परिजनों को बताया कि इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पहले से ही FIR दर्ज है।

2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर चक्काजाम किया गया खत्म

इसके बाद गांववालों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। धीरे-धीरे जाम में फंसी गाड़ियों को निकाला गया। एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि कृष्णा पैकरा तमिलनाडु के मदुरई में काम करने गया था। वहां कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी।

मदुरई में हुई थी युवक की हत्या

इसके बाद मदुरई के रेड्डीपट्टी थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया और 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बटाईकेला गांव भेजा गया। हालांकि इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं थी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button