रायपुर के आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी:गार्डन में रहता है शरारती तत्वों का जमावड़ा, पार्षद ने कहा- दिन-रात नशाखोरी हो रही
रायपुर के आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी गई है। गार्डन के अंदर महात्मा गांधी के जीवनी और उनके द्वारा किए गए आंदोलन को प्रदर्शित करते प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इनमें से एक दृश्य खंडित नजर आ रहा है। इससे पहले भी उसी मूर्ति पर 2020 में कालिक पोती गई थी लेकिन इस बार शरारती तत्वों ने उसे खंडित कर दिया।
नगर निगम बेखबर
इसे लेकर जब निगम के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्हें पहले तो इसकी जानकारी ही नहीं थी। पूरी जानकारी देने के बाद दैनिक भास्कर से रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि, वे जल्द ही मूर्ति को रिस्टोर करवाएंगे और जिस भी शरारती तत्वों ने मूर्ति तोड़ी है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है पूर्व में महात्मा गांधी के मूर्ति पर कालिक पोती दी दी गई थी और अब मूर्ति टूटने की जानकारी मिली है जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।