छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक हटेगा:रायपुर, कोरबा, बालोद सहित कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक हटने की संभावना है। जिससे उमस वाली गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। एक से दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। जबकि दूसरे संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा और तेज धूप रही हालांकि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जरूर हुई है लेकिन बारिश के बाद फिर से धूप निकल गई। जिससे लोगों को उमस परेशान करने लगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी हवाएं फिलहाल पर्याप्त गहराई से आ रही हैं और बादल बन रहे हैं। इसलिए प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है।

इन जिलों में क्या है मौसम का मिजाज

धमतरी – धमतरी में अब तक तेज गर्मी और उमस का माहौल था लेकिन आज से जिले में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी। दो दिनों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।

गरियाबंद – मौसम विभाग ने यहां कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है।

कोरबा- यहां कुछ जगहों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, खंड वर्षा जिसके चलते उमस गर्मी और काफी तेज है। आज भी कोरबा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – यहां का मौसम आज सामान्य है, बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां कुछ कम हुई है। हालांकि इससे लगे अमरकंटक के तराई वाले क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर रुक-रुककर हल्की बारिश होने की सूचना मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जशपुर- जशपुर जिले में बीते सप्ताह भर से अच्छी बारिश नहीं हुई है। अब हल्की बारिश के आसार हैं।

बलौदाबाजार- मौसम खुला हुआ है, उमस और गर्मी है से लोग बेहाल हैं। आज यहां बारिश हो सकती है।

रायगढ़- जिले में शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। अभी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बालोद – जिले में आज बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान में भी गिरावट हो सकती है।

बस्तर – कई जहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

कोंडागांव – यहां औसत से 38 फीसदी कम बारिश हुई है। आज जिले में बारिश के संकेत हैं।

सुकमा – पिछले कुछ दिनों से बारिश थम गई थी लेकिन आज यहां बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर बारिश होगी।

दंतेवाड़ा – मौसम में बदलाव के आसार हैं। हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दंतेवाड़ा जिले में हैं।

रायपुर – शनिवार को दिनभर लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करती रही। जिले में आज कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका लगातार हिमालय की तराई में बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का साइक्लोन सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। जो 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित एक चक्रवाती घेरा केंद्र से दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश तक 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक ऊपरी हवा का साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। प्रदेश में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button