छत्तीसगढ़रायपुर

नया रायपुर में 20 से अधिक गायों की मौत, मौके पर पहुंची वेटरनरी डॉक्टरों की टीम, बीजेपी ने उठाये सवाल, कांग्रेस ने कहा – जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई…

नया रायपुर में 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है. इतने अधिक संख्या में हुई गायों की मौत से हड़कंप मच गया है. घटना के बाद वेटरनरी डॉक्टरों की टीम नया रायपुर के तूता गांव जांच करने पहुंची गई है. वहीं बीमार गायों की जांच पहले की जा रही है. उसके बाद मवेशियों के मौत का पता लगाया जाएगा. जिस जगह पर ये घटना घटी है वहां कुछ दिन पहले राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन हुआ था.

इतने संख्या में हुई गायों की मौत से प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना सड़ते हुए सवाल उठाया है तो वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जांच करवा रहे हैं जो दोषी है उसपर करवाई होगी. बताया जा रहा है कि खराब खाना खाने से कई सारे गाय बीमार हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, नया रायपुर के तूता गांव में खराब खाना खाने से करीब दो दर्जन गायों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलत्ते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. सबसे पहले बीमार गायों की जांच की जा रही है. उसके बाद मौत का पता लगाया जाएगा. मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि गायों की मौत खुले में फेंके गए फूड पैकेट के खाने से हुई है.

बता दें कि जिस जगह पर गायों की मौत हुई है वहां शनिवार को राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन हुआ था. वहीं सम्मेलन में बटने वाले सील बंद खाने पैकेट खुले में फेंके गए थे. इस ममले में इवेंट कंपनी की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button