छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
सावन मास के मानसूनके खत्म होते ही प्रदेश में छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। प्रदेश में कुछ दिनों पहले बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। लेकिन एक बार फिर मानसून के मिलने वाली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बीते दो दिनों राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों में हुई हल्की बारिश ने आम लोगों को तेज उमस व गर्मी से राहत दी है। इसके साथ ही सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।