जी-20 समिट के लिए अचूक सुरक्षा, खाकी नहीं नीले सफारी सूट में नजर आएंगे दिल्ली पुलिस के जवान
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. दिल्ली की सुरक्षा में 45 हजार जवान तैनात रहेंगे जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान शामिल हैं. खास बात ये है कि ये जवान अपनी वर्दी में नहीं बल्कि नीले रंग के सफारी सूट में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (01 सितंबर) को दी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की योजना महीनों से तैयार की जा रही है. जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स रिइन्फोर्समेंट, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, आतंकवादियों से लड़ने की ट्रेनिंग, वीवीआईपी की सुरक्षा और लोगों को बचाना शामिल है.
45 हजार कमाडो करेंगे सुरक्षा
इन 45 हजार कमाडो में ऐसे जवान भी शामिल हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर्स को मार गिराने की ट्रेनिंग मिली हुई है और जो सटीक ड्राइविंग स्किल के साथ निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करेंगे. पूरे शहर में सीसीटीवी फुटेज के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, खासतौर पर नई दिल्ली जिले में.
समिट की जिम्मेदारियों को किया गया विभाजित
मधुप तिवारी ने आगे बताया, “समिट की जिम्मेदारियों को सात डोमेन और एरिया में बांटा गया है. जिसमें हवाईअड्डा, आयोजन वाली जगह, विदेशी मेहमानों के रुकने वाली जगह, राजघाट, ट्रैफिक, मोटरकेड मैनेजमेंट, आतंक विरोध उपाय और कानून व्यवस्था शामिल हैं. इनमें से हर एक का नेतृत्व वेन्यू कमांडर करेगा जो एक स्पेशल कमिश्नर रैंक का अधिकारी होगा.”
नीले रंग की ड्रेस में नजर आएंगे जवान
इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने बताया, “अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी नीले सूट पहनेंगे, जबकि अन्य के पास उसी रंग का सफारी सूट होगा. उन्हें निर्धारित डिजाइनों में सिलने के लिए कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं.”