छत्तीसगढ़

मेरा यशु-यशु वाले पादरी के पास CG की कांग्रेस विधायक:कविता बोलीं- पप्पाजी ने सब कुछ दिया मैं MLA बनी, BJP बोली- इनका माइंडवॉश हुआ

छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो विवादों में है। कविता प्राण लहरे वीडियो में ईसाई धर्म गुरु की सराहना करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जालंधर में चंगाई सभा करवाने वाले चर्चित पादरी प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास जाकर विधायक ये कह रही हैं कि उन्हीं की वजह से विधायक बनीं हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी ने लिखा कि खुद को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाला बताकर कांग्रेस ने 5 साल किसका प्रचार किया यह साफ है।

छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट- अमित चिमनानी ​​​​​​​

उन्होंने आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट कांग्रेस ने एक परिवार को खुश करने के लिए की है, इसीलिए लोग कांग्रेस से घृणा करने लगे हैं। विधायक का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा?

भाजपा नेता अमित चिमनानी ने किया ट्रोल।
भाजपा नेता अमित चिमनानी ने किया ट्रोल।

भाजपा ने लगाए धर्मांतरण करवाने के आरोप
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्मांतरण को संरक्षण देती है। पूर्व CM भूपेश बघेल की सरकार में जब भाजपा धर्मांतरण की बात करती थी, तो भाजपा के लोगों पर कार्रवाई की गई। भाजपा ईसाई और मुस्लिम धर्म का सम्मान करती है, लेकिन प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वालों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button