छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज:सिंहदेव बोले- मुख्यमंत्री पद के लिए रमन-रेणुका मेरी पसंद; CM सचिवालय से आधा दर्जन अफसरों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ में एक ओर नई सरकार को लेकर हलचल तेज हो गई है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पद की कवायद भी चल रही है। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद के लिए डॉ. रमन सिंह और रेणुका सिंह को अपनी पसंद बताया है।
अंबिकापुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं हारकर मैदान नहीं छोड़ूंगा। चुनाव पूर्व मैने कहा था कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा। मैं सारे बयानों को वापस लेता हूं। सिंहदेव ने जीत के लिए भाजपा को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जनमत का संपूर्ण आदर करते हुए उसे स्वीकार करते हैं।
जानिए….सरकार बदलने के बाद आज प्रदेश में क्या हो रहा है….
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मनसुख मांडविया और नितिन नबीन रविवार से ही रायपुर में हैं। वो सभी नेताओं और नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव भी नए विधायकों से मिल रहे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस की सरकार जाते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
प्रदेश के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफा देने के घंटे भर के बाद ही राज्यपाल को अपना रिजाइन भेज दिया। उन्होंने लेटर में मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के साथ ही अफसरों को भी धन्यवाद दिया है। सरकार बदलतते ही मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ आधा दर्जन अफसरों की छुट्टी कर दी गई है।
अरुण साव से मिले नव निर्वाचित विधायक अनुज शर्मा
धरसींवा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बने अनुज शर्मा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और लोरमी से जीतने वाले अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जीत और पार्टी की सरकार बनने की बधाई दी।
CM सचिवालय से आधा दर्जन अफसरों की छुट्टी
कांग्रेस की सरकार जाते ही मुख्यमंत्री सचिवालय से आधा दर्जन अफसरों हो हटा दिया गया है। सामान्य प्रशान विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन अफसरों की सेवाएं वापस लेने का आदेश जारी किया है। सीएम हाउस से जिन आधा दर्जन अफसरों को हटाया गया है उनमें मुख्यमंत्री के 4 OSD और 2 निज सचिव हैं।
भूपेश के बाद महाधिवक्ता का इस्तीफा
भूपेश बघेल ने कल रात को ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। इसी के ठीक घंटे भर बाद ही छ्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने भी राज्यपाल को अपना रिजाइन भेज दिया। उन्होंने लेटर में मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के साथ ही अफसरों को भी धन्यवाद दिया है।