छत्तीसगढ़
आबकारी सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर रेड: कोरबा में शराब घोटाला केस में ACB ने दी दबिश; खंगाले जा रहे दस्ता…
शराब घोटाला केस में सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी के घर ACB का छापा।
छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की टीम 6 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में छापेमारी कर रही है। इसी बीच सोमवार को कोरबा में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस मौके पर तैनात है।
बताया जा रहा है कि, तड़के दो वाहन में डीएसपी प्रमोद खेस के