छत्तीसगढ़

रायगढ़: आशिक के साथ पत्नी मना रही थी रंगरलिया, पति ने इस हाल में देखा तो ठनक गया माथा, फिर दोस्त के साथ मिलकर ऐसे दिया डबल मर्डर को अंजाम…

रायगढ़. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की पत्नी अपनी पति के गैरमौजूदगी में आशिक की बाहों में बाहें डालकर सारी सीमाएं लांघ चुकी थी. फिर इसी दौरान पति और उसका दोस्त आ पहुंचा और दोनों को बिस्तर पर आशिकी के नशे में चूर पाया. जिसके बाद पति का पारा चढ़ा और दोस्त के साथ मिलकर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, हत्यारे पति ने कानून के शिकंजे से बचने के लिए जुगत भी लगाई पर बच न सका. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के भेज दिया है.

बता दें कि लैलूंगा गांव के घटगांव क्षेत्र में रायगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. जिसके बाद एसपी रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल ने तत्काल लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े और घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा को साइबर सेल, फॉरेंसिक सीन ऑफ क्राइम यूनिट प्रभारी शत्रुघ्न सिंह श्याम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल रवाना किया. इस दौरान पुलिस ने महिला-पुरुष के गले में लिगेचर मार्क देखा और साफ हो गया कि किसी ने हत्या कर दोनों के फेंक दिया है.

मामले को देखते हुए पुलिस ने शक के आधार पर पति सुलेचंद नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डबल मर्डर के गुनाह को कबूल लिया. आरोपी सुलेचंद नाग ने बताया कि वह पहले से जानता था कि उसकी गैर मौजूदगी में गांव का संजय नाग उसकी पत्नी से मिलने आता था. इस वजह से गांव में उसे अपने जान-पहचान वालों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता था. 10 और 11 फरवरी की रात जब वह रायगढ़ पूंजीपथरा क्षेत्र से वापस अपने घर आया तब उसका दोस्त शंकर भी साथ था. इस दौरान घर पर अपनी पत्नी को संजय नाग के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नशे में सोते देखा.जिसके बाद उसने दोनों को मारने का सोचा और शंकर की मदद से पहले संजय को घर में पड़े सफेद रंग की प्लास्टिक तार से गला घोंटकर मार डाला. इस दौरान उसकी पत्नी भी जाग गई. फिर संजय के बाद दूसरे तार से पत्नी का भी गला घोंटकर मार डाला. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारों ने वारदात को अंजाम देकर बाजू के कच्चे रास्ते में लाश को रख दिया. मामले में पुलिस ने हत्यारे पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button