सारंगढ़ बिलाईगढ़

रायगढ़: मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा:पानी के तेज बहाव में बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी;2 दिन की लगातार बारिश से लबालब है केलो रिवर

रायगढ़ जिले में मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गए युवक का पैर अचानक केलो नदी में फिसल गया। युवक तेज बहाव में बह गया है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते केलो नदी उफान पर है। मछलियां पकड़ने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे शनि मंदिर के पास एक युवक मछली पकड़ रहा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वो नदी के तेज बहाव में बह गया।

मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गए युवक का पैर अचानक नदी में फिसल गया।
मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गए युवक का पैर अचानक नदी में फिसल गया।

वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी चक्रधर नगर थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने जूटमिल थाने को भी घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम नदी में युवक को तलाश रही है, हालांकि 2 घंटे के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

गोताखोरों की टीम नदी में युवक को तलाश रही है, हालांकि 2 घंटे के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
गोताखोरों की टीम नदी में युवक को तलाश रही है, हालांकि 2 घंटे के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मछली पकड़ रहे युवक को पानी में डूबते हुए अपनी आंखों से देखा है। उसने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते वो पानी में बहकर आंखों से ओझल हो गया था।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button