छत्तीसगढ़
‘राम की मूर्तियां राम जैसी नहीं’:छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा- हर राम की कीमत अलग-अलग; राम वन गमन योजना का ऑडिट कराएगी सरकार
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन राम वन गमन पथ का मुद्दा गूंजा। सदन में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि योजना के तहत बनाई गईं मूर्तियां राम जैसी नहीं दिखती। जहां-जहां मूर्तियां लगी हैं उसकी कीमत भी अलग-अलग दर्शाई गई है। बीजेपी योजना को नए सिरे से रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सदन से बृजमोहन अग्रवाल ने इस बात का ऐलान किया है।