G20 Summit की सफलता पर सोनू सूद ने दिया बयान, कहा- हर भारतीय के लिए ये गर्व का पल
भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन को भी स्थायी सदस्यता दी गई है। 2 दिन चले इस समिट में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें सबसे खास था नई दिल्ली घोषणापत्र । इस घोषणापत्र में कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई है और आगे की योजना पर काम करने की बात कही गई है। जी20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा। इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी बयान दिया है।’
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रधानमंत्री के इस बयान को वीडियो सहित शेयर करते हुए लिखा, ‘केवल एक शब्द, सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल, #G20Bharat2023।’ बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी जी20 को लेकर एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा था, ‘भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई।’ वहीं जी20 समिट को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान जारी किया था।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जी20 समिट की सफलता पर एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली में ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक ने विश्व मंच पर अमिट छाप छोड़ी है।’ उन्होंने लिखा, ‘नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणापत्र पर आम सहमति बनना वैश्विक विश्वास की कमी को पाटने और दुनिया में भरोसा विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। बता दें कि नई दिल्ली घोषणापत्र को आम सहमति के पास जारी किया गया था।’