छत्तीसगढ़
खराब मौसम की वजह से सुंदरकांड, संकीर्तन भजन के स्थान में हुआ परिवर्तन, केसरवानी धर्मशाला में होगा धार्मिक आयोजन
आज आयोजित संगीत मय सुंदर काण्ड,संकीर्तन एवम भजन संध्या का कार्यक्रम लगातार बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल को परिवर्तन कर केशरवानी धर्मशाला में रखा गया है।।सभी बंधु बांधव सपरिवार पधारकर राममय होकर कार्यक्रम का रसानंद ले।।
जिसमे 50 सदस्यीय टोली हनुमत कृपा प्राप्त पंडित ओम प्रकाश शर्मा जी के साथ गायन,वादन,संवाद एवम भजन से आप सब भाव विभोर होने सादर आमंत्रित है।।





