छत्तीसगढ़

बदमाश ने थाने में लगाई फांसी, पुलिस पर लगा पैसे लेने का आरोप

शहर के रामानुजगंज मार्ग निवासी विकास प्रजापति 30 वर्ष का नाम थाने में निगरानी शुदा बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। इधर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरगुजा पुलिस द्वारा गुंडा-बदमाशों का फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस मंगलवार को विकास प्रजापति को भी थाने ले गई थी। रात को थाने से घर लौटे विकास ने परिजनों को बताया कि पुलिस ने फिंगर प्रिंट लेने के बाद उससे रुपयों की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि रुपए नहीं दोगे तो जिलाबदर कर देंगे।रामानुजगंज। कोतवाली थाने से मंगलवार की रात घर लौटे शहर के ही एक निगरानीशुदा बदमाश ने बुधवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस फिंगर प्रिंट के नाम पर उसे थाने ले गई थी और जिलाबदर कर

इसी बीच बुधवार की सुबह करीब 6 बजे युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो गंभीर हालत में देख फंदे से उतारा। इसके बाद उसे वे मिशन अस्पताल जे जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रुपयों की मांग व जिलाबदर की धमकी देने से वह क्षुब्ध था। उनका कहना है कि पुलिस की प्रताडऩा की वजह से ही उसने ये कदम उठाया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button