शाह बोले- छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनेगी:जगदलपुर में गृहमंत्री ने कहा- पहली त्योहार वाली, दूसरी 3 दिसंबर को, तीसरी अयोध्या में राम मंदिर बनने पर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्योहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में श्रीराम का मंदिर बनेगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी। शाह गुरुवार को जगदलपुर और कोंडागांव में सभा को संबोधित कर रहे थे।
दोनों जगहों पर प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने पहुंचे शाह ने कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रह है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।
अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें
बस्तर को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे
बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी कुछ छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं। मैं आपको कहने आया हूं, एक बार फिर कमल फूल की सरकार लगा दो, पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओें में 52 फीसदी, मौतों में 70, नागरिकों की मृत्यु में 68 और जिले, पुलिस थाने जो प्रभावित थे। उनमें 62 फीसदी की कमी आई।
मैं आज कांग्रेस पार्टी को कहना चाहता हूं कि, अगर बस्तर में नक्सली घटना होती है, तो पुलिस भी मरता है तो आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो आदिवासी मरता है और नागरिक मरता है, तो आदिवासी मरता है, उनको बचाना चाहिए। मोदी जी ने 9 साल में रोड बनाए, रास्ते बनाए, घर में गैस सिलेंडर दिए, शौचालय बनाए। पांच किलो चावल देने की व्यवस्था की है।